विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 लाख से पार, 3.60 लाख लोग कालकवलित

Coronavirus
file photo

बीजिंग। विश्व भर में Coronavirus (कोविड 19) के संक्रमितों की संख्या 58 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 3.60 लाख से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 58,08,672 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,60,289 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों में भी अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोरोना की महामारी में काल का ग्रास बन चुके हैं। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 17,21,479 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 1,01,597 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक हो गयी है। यहां 4,38,238 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 26,754 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।