वाशिंगटन। दुनियाभर में वैश्वविक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा आज मध्य रात्रि 12:33 बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 9,003,042 हो गयी। वहीं दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 469,122 लोगों की मौत हुई है।
यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 2,289,168 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 120,044 लोगों की मौत हुई है। यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील, रूस, भारत, ब्रिटेन, पेरू, स्पेन, इटली तथा ईरान सहिति विश्व के विभिन्न देश में दो लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।