दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 करोड़ के पार

Coronavirus

वॉशिंगटन (एजेंसी)। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 40 करोड़ के पार पहुंच गए हैं, वहीं 57.63 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो गई है। विश्व भर में कोरोना के मामलों की संख्या 400,700,805 है। वहीं, अब तक इसकी चपेट में आकर 5,763,154 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,097,091,544 कोरोना की डोज दी जा चुकी है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 77,051,506 और अब तक कुल 908,820 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,24,10,976 हो गई है। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,217 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,05,279 हो गया। इसके बाद इटली है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 11,765,767 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 149,512 हो गया है।

ब्राजील में कोरोना से अब तक 26,793,497 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 634,118 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 से 21,174,600 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 134,609 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 11,579,518 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 119,219 तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रिटेन में अभी तक करीब 18,055,318 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 159,220 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना से अब तक 10,439,302 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 94,931 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 12,946,888 हो गई है और इस महामारी से अब तक 329,951 लोगों की मौत हो गई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,446,111 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 89,211 लोग जान गंवा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।