मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 113500 के पार

Coronavirus

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना वायरस के 3600 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 113500 के पार पहुंच गई है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस महामारी से अब तक 113619 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13511 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको के महामारी विज्ञान के निदेशक लॉस लुइस अलोमिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3593 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब 113619 हो गई है।”

Corona in Mexico

  • मेक्सिको में कोरोना के 1189 संदिग्ध मौतों की जांच की जा रही है।
  • यहां इस समय कोविड-19 के 19,278 सक्रिय मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।