पेंशन बढ़ोतरी की खबर ने लाभार्थियों को दी कुछ पल की खुशी, निकली अफवाह

news of pension sachkahoon

250 रूपये की बढ़ोतरी की हुई थी खबर वायरल

ओढां (सच कहूँ/राजू)। लाभार्थियों को बुढ़ापा पेंशन मिलने का हर माह बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस पेंशन से उनका महीने भर का खर्च निकल जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज ने उनके इस बार के इंतजार को और लंबा कर दिया। उनमें खुशी देखी गई कि इस बार उन्हें पेंशन के रूप में 250 रूपये अधिक मिलेंगे। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि ये मात्र एक अफवाह थी। ये सुनकर लाभार्थियों में मायूसी देखी गई। दरअसल पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर पेंशन संबंधित एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमेंं ये कहा गया कि सरकार द्वारा बुढ़ापा, विधवा व विकलांग सम्मान पेंशन की राशि में 250 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

कहा गया कि बढ़ी पेंशन के साथ लाभार्थियों को 1 नवंबर से 2500 की जगह अब 2750 रूपये मिलेंगे। ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लाभार्थियों में खुशी देखी गई। उन्हें उम्मीद थी कि कुछ ही दिनों बाद 1 नवंबर से उन्हें बढ़ोतरी के साथ पेंशन मिलेगी। इस मैसेज के बाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से सफाई दी गई। विभाग ने कहा कि हरियाणा में पेंशन बढ़ोतरी को लेकर वायरल किया गया मैसेज मात्र एक अफवाह है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय बिढ़लान ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उप-चुनावों को लेकर राज्य में आचार संहिता लगी हुई है। सरकार द्वारा पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। किसी ने बेवजह इस मैसेज को वायरल किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।