मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। नगर पंचायत मीरापुर (Mirapur) के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो को एक भव्य समारोह में उपजिलाधिकारी जानसठ ने शपथ ग्रहण कराई। इस समारोह में पूर्व विधायक सहित बडी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली पद की शपथ
शासन के आदेशानुसार शुक्रवार को नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व 16 सभासदो को भव्य पैलेस में आयोजित एक समारोह में उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नगरवासियों को पूर्व विधायक सुरेश चंद तितोरिया, भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अखिलेश चौधरी, डा. सरताज, आफताब मेवाती, वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव शर्मा, गौरव त्यागी, सभासद नाजली खैर आदि ने सम्बोधित किया। शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष जमील अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह नगर की मुख्य समस्या जलभराव को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे।
शासन से मिलने वाली सभी सुविधाऐं व योजनाऐं जनता तक बिना भेदभाव पहंुचायी जायेंगी तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत मीरापुर को प्रथम स्थान दिलाने के लिये प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन आस मौहम्मद कैफ द्वारा किया गया। व्यवस्था को बनाने में अधिशासी अधिकारी कमला कांत राजवंशी सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। शांति व्यवस्था बनाने के लिये इंस्पेक्टर रवेन्द्र यादव भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।