नई चुनी पंचायत ने विकास कार्यों की शुरुआत स्कूल से करने का किया ऐलान

Bathinda News
Goniana Mandi News: कोठे इन्द्र सिंह के सरकारी स्कूल में गांव की नई चुनी पंचायत व विद्यार्थी।

नई चुनी पंचायत ने विद्यार्थियों का करवाया मुंह मीठा | Bathinda News

  • समस्याओं का पहल के आधार पर हल करने का दिया भरोसा

गोनियाना मंडी (सच कहूँ/जगतार जग्गा)। Goniana Mandi News: गांव कोठे इन्द्र सिंह वाला की नई चुनी पंचायत द्वारा बुधवार को गांव के सरकारी प्राईमरी स्कूल में पढ़ते विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके नई चुनी सरपंच मनजीत कौर, धर्मपत्नी रणजीत सिंह, कुलवंत सिंह पंचायत मैंबर, कुलदीप सिंह पंचायत मैंबर, करमजीत कौर पंचायत मैंबर ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापकों से मीटिंग की। इस मौके नई पंचायत द्वारा पिछले चार सालों से स्कूल में अध्यापकों की कमी, खेल ग्राऊंडों की कमी व अन्य समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने का भरोसा दिया गया। Bathinda News

गांव की सरपंच मनजीत कौर व पंचों ने गांव के विकास कार्यों की शुरुआत गांव के स्कूल से करने की बात कही। स्कूल स्टाफ ने गांव पंचायत का स्वागत किया। इस मौके अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच, जसवंत सिंह प्रधान किसान यूनियन, सुखमन्दर सिंह नम्बरदार, जीत सिंह, कुलवंत सिंह फौजी, बलकार सिंह, तरसेम सिंह बाबा, बलवीर सिंह पूर्व पंच, थाना सिंघ खालसा, बलजीत सिंह, शलिन्दर सिंह गांव के बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद थे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– खेती किसानी वर्ग के लिए संघर्ष जारी रहेगा, भाज्जू कट प्राथमिकता: चौ राकेश टिकैत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here