जयपुर (वार्ता) राजस्थान में इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं हो पायेगा और अगला नया सत्र आगामी जनवरी के दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में शुरु होने की संभावना हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यूनीवार्ता से कहा कि इस बार राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण लगभग यह महीना इन गतिविधियों में रहेगा। Rajasthan Assembly
देवनानी ने कहा कि इसलिए इस बार शीतकालीन सत्र नहीं हो पायेगा और अगला नया सत्र जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराया जायेगा। सत्र शुरु होने के बाद बीच में थोड़ा विराम देकर इसे लंबा चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार नया सत्र नवाचारों के कारण नये स्वरुप में नजर आयेगा।उन्होंने बताया कि नवाचार के तहत विधानसभा को पेपर लेस किया गया जो आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक यह काम हो जायेगा। इसके अलावा जयपुर गुलाबी नगरी के रुप में प्रसिद्ध हैं और यह गुलाबी रंग अच्छा भी लगता हैं। इस कारण विधानसभा को गुलाबी रंग दिया गया। इस कारण इस बार कई नवाचारों के कारण अगला नया सत्र बदला हुआ स्वरुप में दिखेगा। उन्होंने बताया कि सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आईपैड एवं लैपटाप होंगे।
हालांकि शुरु में थोड़ी दिक्कत आयेगी लेकिन विधायकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वह सदन में विधायकों की मदद के लिए 20 लोगों को छह महीने तक अंदर आने की अनुमति देंगे ताकि वे विधायक की सीट पर जाकर उन्हें गाइड कर सके।उधर राइजिंग राजस्थान के बाद नये साल में शुरु होने वाले बजट सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा बजट पेश करेगी Rajasthan Assembly
प्रदेश को मिली 9 केंद्रीय विद्यालयों की सौगात, अब गंगानगर-अनूपगढ़ में 10 केवी की सुविधा