UP Railway News: यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, सरकार से मिली स्वीकृति

UP Railway News
UP Railway News: यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, सरकार से मिली स्वीकृति

UP Railway News: फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल) । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे की मुंबई से प्रयागराज ट्रंक लाइन पर मनमाड से खंडवा तक चौहरीकरण करने और मानिकपुर से प्रयागराज के इरादतगंज तक तीसरी लाइन बिछाने की तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 375 किलोमीटर की अलग अलग परियोजनाओं पर कुल 7927 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

Walnuts Benefits: सर्दियों में आपको हेल्दी रखेगा अखरोट, जानें इसे खाने के 6 बड़े फायदे

160 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाने का काम किया जाएगा | UP Railway News

वैष्णव ने कहा कि मनमाड से भुसावल के बीच 160 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाने का काम किया जाएगा जिस पर 2773 करोड़ रुपये की लागत आएगी। भुसावल से खंडवा तक 131 किलोमीटर की लंबाई में तीसरी एवं चौथी लाइन बिछाई जाएगी जिस पर 3514 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें भुसावल जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण भी शामिल है। इसी तरह मानिकपुर से इरादतगंज तक 84 किलोमीटर की तीसरी लाइन बिछाने पर 1640 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। वैष्णव ने कहा कि इससे हावड़ा और पूर्वांचल के क्षेत्र से मुंबई की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। रेलमार्ग पर यातायात की अतिव्यस्तता से राहत मिलेगी। मालवहन में गति आएगी। महाराष्ट्र के नासिक अहमदनगर धुले आदि कृषि उत्पादन क्षेत्रों से पूर्वी भारत में कृषि उत्पादों की आपूर्ति आसान हो जाएगी। UP Railway News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here