UP Railway News: यूपी के इन 5 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट

UP Railway News
UP Railway News: यूपी के इन 5 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट

UP Railway News: लखनऊ। UP में खलीलाबाद से लेकर बलरामपुर बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई जा रही हैं, वहीं ये रेल लाइन एक साथ प्रदेश के 5 जिलों को आपस में जोड़ेगी। इस रेल लाइन पर 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण किया जाएगा, नई रेल लाइन का निर्माण हो जाने पर 80 लाख लोगों को रेल यात्रा की सुविधा का फायदा मिलेगा, इसके साथ ही इलाके के लोगो को रोजगार भी मिलेगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार निरंतर प्रयास कर रही हैं, राज्य की बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत बनाने के लिए सड़कों तथा रेलवे लाइनों का जाल बिछाया जा रहा हैं। इसी के अंतर्गत खलीलाबाद से लेकर बलरामपुर, बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने की परियोजना तैयार की गई हैं, वहीं ये रेल लाइन एक साथ 5 जिलों को आपस में जोड़ने वाली हैं, प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य हो रहा हैं, इसके निर्माण से इन जिलों के करीब 80 लाख की आबादी को रेल की सुविधा मिलने लगेगी और आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Curry Leaves Benefits: सुबह खाली पेट करी पत्ता चबाने के जबरदस्त फायदे, वेट लॉस के साथ-साथ आंखों को भी मिलेगा फायदा

16 स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण | UP Railway News

वहीं खलीलाबाद-बहराइच रेलवे परियोजना को पूरा करने का कार्य दो चरणों में बांटा गया हैं, पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक का काम होना हैं, जबकि फेज टू में बांसी से बहराइच तक के मध्य रेलवे लाइन का निर्माण कार्य होगा, जिससे भारत सरकार ने विशेष प्रोजेक्ट के रूप मे मान्यता प्रदान की हैं। इस नये रेल मार्ग पर 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण होगा, साथ ही श्रावस्ती नदी पर दो पुल बनाने की भी योजना हैं।

240 किलोमीटर तक बिछेगी रेल लाइन

खलीलाबाद से बलरामपुर होकर बहराइच तक करीब 240 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जानी हैं, इसके लिए खलीलाबाद-बांसी सेक्टर के लिए 263 हेक्टेयर और पूरी रेल लाइन बिछाने के लिए कुल 1174 हेक्टेयर भूमि की जरूरत हैं, इसमें श्रावस्ती और बहराइच क्षेत्रों में भी रेलवे लाइन के लिए आवश्यक भूमि शामिल हैं, वर्ष 2026 तक खलीलाबाद, मेंहदावत, डुमरियागंज, उत्तरौला, श्रावस्ती, भिनगा, और बहराइच तक 240.26 किमी लंबी रेलवे लाइन पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया हैं। इस महत्वपूर्ण परियोजना को अक्टूबर 2018 में मंजूरी प्राप्त हुई थी।

54 गांवों की जमीन की जाएगी अधिग्रहीत | UP Railway News

खलीलाबाद से बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाई जानी प्रस्तावित हैं, इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही हैं, प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही हैं। प्रथम फेज में खलीलाबाद से लेकर बांसी तक 54 किलोमीटर दूरी तक का कार्य किया जाना है, इनमें संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 29 गावों के किसानों की 75.128 हेक्टेयर जमीन और मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 25 गांवों की 66.862 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी हैं, इस तरह कुल 54 गांवों के किसानों की 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी हैं।

इन स्थानों पर बनाएं जाएगें स्टेशन

खलीलाबाद डिग्री कॉलेज से आगे सरैया गांव के पश्चिम से रेलवे लाइन बनेगी और बघौली होते हुए बखिरा, मेंहदावत, पसाई, सिद्धार्थनगर के खेसरहा से बांसी तक जाएगी। इनमें बखिरा और पसाई में दो जगह हॉल्ट बनेगा, जबकि बघौली, मेंहदावत, खेसरहा और बांसी में स्टेशन बनेगा। पूरे क्षेत्र की बात करें, तो बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदातगंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी, खेसरहा, मेंहदावत और भगौली बाजार में स्टेशनों का निर्माण होगा।

व्यावसाय और रोजगार में होगी बढोत्तरी

खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन बनने से इन क्षेत्रों में विकास को रफ्तार मिलेगी, इससे व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के अवस मिलेंगे, मेंहदावत क्षेत्र के बेचन प्रसाद, अरुण कुमार आदि ने कहा है कि रेलवे लाइन बनने से लोगों का आवागमन सुगम होगा। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ हैं, इससे पिछड़ापन दूर होने की संभावना हैं और लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। वहीं खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन के लिए जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हो गई हैं, जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, इसके बाद रेवले प्रशासन निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here