जीडीए की बोर्ड बैठक में नए मास्टर प्लान पर लगेगी मुहर

Meerut
Meerut  जीडीए की बोर्ड बैठक में नए मास्टर प्लान पर लगेगी मुहर

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) की प्रस्तावित 166वीं बोर्ड बैठक आज मेरठ में होगी। इसमें मुख्य रूप से मास्टर प्लान 2031 का प्रस्ताव शामिल किया जाएगा, जिसे बोर्ड से हरी झंडी दिलाई जाएगी। उसके बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जहां से इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक मेरठ में होगी। जिसमें मुख्य रूप से मास्टर प्लान 2031 का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा दो तीन अन्य प्रस्ताव भी रखे जायेंगे है।इस बार मास्टर प्लान में संशोधन कर दिया गया है। रेड और ब्लू मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर टीओडी जोन घोषित करने को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। साथ ही, अन्य संशोधन भी शामिल हैं।