परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

Kairana News
Kairana News: परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी कैराना का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शनिवार को कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान द न्यू हाइट्स एकेडमी कैराना ने अपने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस दौरान परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय प्रधानाचार्य विवेक उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 8 में मरियम सिद्दीकी, रोनक चौहान, शांतनु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा नौ में अमरीन सैफी, पलक, अरहम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। उधर, एकेडमी चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि एकेडमी ने न केवल शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि सांस्कृतिक, कला और खेलकूद में भी सफलता प्राप्त की है। Kairana News

स्कूल के छात्रों ने विभिन्न कला और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें नृत्य, संगीत और चित्रकला प्रमुख है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। यह उनके भविष्य के लिए एक मजबूत नींव है। वह विद्यार्थियों को और अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके। चेयरमैन ने विद्यार्थियों को तरक्की की नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक स्टाफ में तैनात तृप्ति सिंह, संजय त्यागी, माफिया सैफी, नेहा गोयल, सरिता भाटी, शशि चौहान ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं ज्ञापित की। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कनाडा मूल के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़