कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के क्रिसमस-ट्री के उद्घाटन से हुआ। तदोपरांत, विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल था। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण करके उपहार वितरित किये। Kairana News
इस दौरान पुस्तकालय में भी क्रिसमस की थीम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई थी। एकेडमी चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार प्यार, करुणा और एकता की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थियों ने इसे मनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसकी सच्ची भावना को समझने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर क्रिसमस केक काटा और एक दूसरे को शुभकामनाएं ज्ञापित की। इस मौके पर सांस्कृतिक विभाग प्रभारी माफिया सैफी, विकास कुमार, नेहा गोयल, सरिता चौहान, कुमार गौरव आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कैराना में मॉर्निंग रेड के दौरान 13 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, हड़कंप