-पीड़ित द्वारा रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के एक केबिनेट मंत्री नजदीकियां दिखाकर क्षेत्र के (The name of the job is worth Rs two crore 44) बच्चों के करीब दो करोड़ 13 लाख रुपये हड़प लिए गए। इस मामले में गांव हिजरावां के एक डिश केवल आॅप्रेटर ने एसपी को शिकायत की थी। एपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। क्राइम ब्रांच ने जांच मे आरोपों को सही पाया।
अब सदर पुलसि ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की शिकायत पर सैलेंद्र उर्फ सुनील उर्फ सुरेंद्र निवासी हिसार, विकास निवासी नागपुर, विनोद कुमार निवासी आर्य नगर हिसार, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, बोडी उर्फ मोनू निवासी हिजरावाखुर्द के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
-आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज, जांच शुरु
इस मामले में श्रवण कुमार निवासी गांव हिजरावां खुर्द ने बताया कि वह डिश केबल का काम करता है। उसने बताया कि उसके पार्टनर बृजलाल निवासी दौलतपुर के पास आरोपी सैलेंद्र का आना जाना था। इसके बाद सैलेंद्र का उसके घर भी आना जाना शुरु हो गया। वहीं विकास भी सैलेंद्र की गाड़ चलाता था और रोज नई-नई गाड़िया चलता था। जिससे वह उनसे प्रभावित हो गया।
श्रवण ने अपनी शिकायत में बताया कि सैलेंद्र ने बताया कि उसकी हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री से काफी नजदीकी है और मंत्री उसकी बात मानता है। अगर तुम्हारे बच्चों को सरकारी नौकरी लगवानी है तो वह लगावा देगा। उनकी बातों में आकर उसने 44 बच्चों के रुपये एकत्रित कर लिए।
युवक से 70 लाख रुपये की ठगी
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में खनन का ठेका लेने के नाम पर एक व्यक्ति अपने 70 लाख रुपये गवा बैठा। फतेहाबाद सद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उत्तर प्रदेश समाजसवादी पार्टी की एक नेत्री, उसके पति सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी व जालसाली का केस दर्ज लिया है। पुलिस को दी शिकयत में महावीर सिंह निवासी गांव भिरडाना ने बताया कि उसकी मुलाकात विनय कुमार निवासी नोएडा से हुई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।