जिउक्वान (एजेंसी)। चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केन्द्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया। प्रक्षेपण के बाद एएसओ-एस ने सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया।
विदेश न्यूज अपडेट
भारत ने श्रीलंका सशस्त्र बलों को प्रशिक्षित करने का लिया संकल्प
भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने शनिवार को प्रकाशित एक टिप्पणी में कहा कि भारत श्रीलंका के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण देना जारी रखेगा और इससे पहले ‘चुनौतीपूर्ण समय’ में भी ऐसा किया है। द आइलैंड अखबार ने बागले के हवाले से भारतीय सेना के प्रशिक्षु पूर्व विद्यार्थियों की एक सभा को बताया, जिसमें भारत में प्रशिक्षित श्रीलंका सेना के कई वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि, चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा और श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकुम लियानागे शामिल हुए।
बगले ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत ने ‘चुनौतीपूर्ण समय’ में भी श्रीलंका के सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण की पेशकश की। बागले ने कहा कि दोनों सशस्त्र बलों के बीच प्रशिक्षण से भाईचारे और अंतरसंचालन की भावना पैदा हुई है। इसके अलावा, इस प्रकार की भागीदारी श्रीलंका में भारतीय सेना के प्रशिक्षु पूर्व विद्यार्थियों के साथ मजबूत संबंधों को पोषित करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। जनरल सिल्वा ने सभा को संबोधन के दौरान दोनों देशों को मित्रवत, परस्पर सम्मान करने वाले और देखभाल करने वाले पड़ोसियों के रूप में जोड़ने में उच्चायुक्त के प्रयासों की सराहना की।
हथियारबंद लोगों द्वारा अगवा किए गए जेल मंत्री लौटे घर
पाकिस्तान में गिलगित-बाल्टिस्तान(जीबी) के जेल मंत्री अबैद उल्लाह बेग को हथियारबंद लोगों ने बाबूसर रोड से अगवा कर लिया था और वह अब घर पहुंच गए हैं। पुलिस सूत्रों ने टीवी चैनल को बताया कि मंत्री शुक्रवार को दो विदेशी लोगों के साथ इस्लामाबाद से स्कार्दू वापस आ रहे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने अपने साथियों को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर उनका अपहरण कर लिया। इससे पहले जीबी सरकार के पूर्व प्रवक्ता फैजुल्ला ने जियो न्यूज को बताया कि उन्होंने मंत्री से बात की है और उनकी रिहाई के लिए बातचीत चल रही है।
फैजुल्ला ने कहा था कि वह जिरगा में मौजूद है जहां अपहरणकर्ताओं से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, ‘धार्मिक हस्तियां और बुजुर्ग भी यहां ठक जल में हैं। अबैद उल्लाह बेग पीटीआई के टिकट पर हुंजा 6 से चुने गए थे। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने दावा किया कि अपहरणकतार्ओं के साथ सफल बातचीत के बाद जीबी के वरिष्ठ मंत्री को रिहा कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।