शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, रातभर करते रहे मारपीट, सुबह तोड़ा दम
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी के चारा मंडी के गेट पर मृत मिले युवक के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के कारण हत्या की है। मृतक को रातभर अपने ऑफिस पर रखा और मारपीट करते रहे। इसके बाद चारा मंडी के गेट पर फेंक दिया। Bhiwani News
भिवानी के सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि 22 अप्रैल को भिवानी के गांव कैरू हाल डाबल कॉलोनी निवासी सलमान खान का शव चारा मंडी के गेट पर पड़ा हुआ था। प्राथमिक जांच के अनुसार उसकी पीट-पीटकर हत्या की हुई थी। जिसके बाद मृतक के पिता ईद मोहम्मद की शिकायत पर मर्डर का केस दर्ज किया गया। इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान भिवानी की डाबर कॉलोनी निवासी जोनी व अभिषेक के रूप में हुई है। जिन्होंने सलमान के साथ मारपीट की थी और जिसके कारण उसकी मौत हो गई। Bhiwani News
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सलमान व गिरफ्तार किए गए आरोपी शराब पीने के आदी थे। जिन्होंने तोशाम बाईपास पर पेट्रोप पंप के सामने इकट्ठे बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों का झगड़ा हुआ। पहले जोनी के साथ झगड़े की शुरूआत हुई थी। वहीं आरोपी जोनी ने अपने अन्य साथियों को वहां पर बुलाया। जोनी के साथी वहां पर आए और सलमान खान को मोटरसाइकिल पर बैठाकर चारा मंडी स्थित दुकान में बने आॅफिस में ले गए। जहां पर सलमान खान के साथ मारपीट की। आरोपियों द्वारा मारी गई चोटों के कारण सलमान खान की मौत हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का पहले सलमान के साथ कोई झगड़ा नहीं था। वहीं आरोपी अभिषेक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– ‘टैलेंट का महासंग्राम, किसमें कितना है दम’ टीवी रियलिटी शो आयोजित