तीन दिनों बाद बन्द रसोई खोले जाने पर बरामद हुए शव के बाद हुआ हत्या का खुलासा
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Crime News: व्यापारिक राजधानी लुधियाना में एक 21 वर्षीय लड़की की उसके घर में ही हत्या कर दी गई। शव को खुर्द-बुर्द करने के इरादे से हत्यारोपी ने रसोई के कैबिनेट में शव को छुपा दिया। हत्या का खुलासा तीन दिनों बाद बन्द रसोई को खोलने पर हुआ। पुलिस ने मामले में पड़ोसी किरायेदार के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ज्योति पुत्री विनोद कुमार, निवासी आजाद नगर (अबदुल्लापुर बस्ती) एक साईकिल पार्ट्स की कम्पनी में काम करती थी। Ludhiana News
परिजनों के मुताबिक विश्वनाथ जो उनके कमरे के साथ ही एक रसोई में किराये पर रहता था, ज्योति को एक सुनियारे की दुकान पर काम दिलाना चाहता था। इसीलिए वह ज्योति के पिता विनोद को अपनी बातों में उलझाकर सुबह 5 बजे ई-रिक्शा में जालंधर बाईपास पर ले गया व उसे वहां छोड़कर वापिस आ गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अनुसार आरोपी किरायेदार 8:30 बजे घर आया व 9:20 बजे अकेला ही घर से बाहर निकला।
किरायेदार के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज | Ludhiana News
परिजनों का कहना है कि ज्योति की मां रोजाना की तरह काम पर चली गई, लेकिन साईकिल पार्ट्स कम्पनी से उसे फोन आया कि ज्योति आज काम पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ज्योति की तलाश शुरु की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली व शाम को पुलिस को ज्योति के गायब होने की सूचना दी गई। इसके साथ ही किरायेदार के भी गायब होने संबंधी पुलिस को बताया। इस उपरांत जब परिजनों ने बन्द रसोई को मकान मालिक की उपस्थिति में खोला तो अंदर से बदबू आ रही थी। जब तलाशी ली गई तो रसोई की कैबिनेट से ज्योति (21) का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच शुरु कर दी।
जांच अधिकारी परमिन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर किरायेदार विश्वनाथ, निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जिसका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि जांच शुरु कर दी गई है, जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।
यह भी पढ़ें:– Train Blast: चलती ट्रेन में हुआ धमाका, महिला सहित 4 घायल