कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका प्रशासन ने आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों द्वारा की जा रही मांगे मान ली है, जिसके चलते सफाईकर्मियों ने एक दिन पूर्व घोषित की गई कार्य बहिष्कार की घोषणा को टाल दिया है। उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ की स्थानीय शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत काफी समय से बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने तथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को पूरे तीस दिन का वेतन दिए जाने की मांग की जा रही है। Kairana News
मांगे पूरी न होने से आक्रोशित आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी पालिका कार्यालय पर कई बार धरना-प्रदर्शन तक कर चुके थे। सफाईकर्मियों की मांग के चलते पालिका प्रशासन ने सोमवार को बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर न भेजकर सार्वजनिक शौचालयों पर तैनात कर दिया, जिससे सफाईकर्मियों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने पालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन-पत्र देकर मंगलवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी। Kairana News
सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा से पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मंगलवार को पालिका प्रशासन ने सभी बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने व आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को माह में पूरे तीस दिन का वेतन दिए जाने के आदेश दे दिए, जिस पर सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापिस ले ली। वहीं, उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल ने बताया कि पालिका प्रशासन ने उनकी मांगे मान ली है, जिसके चलते हड़ताल को टाल दिया गया है। Kairana News
पालिककर्मी पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल ने कैराना कोतवाली पर एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि वह कस्बे के मोहल्ला गुम्बद में सफाई नायक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार प्रातः वह कार्य निरीक्षण पर निकला हुआ था। इसी दौरान पालिका का एक कर्मचारी उसके हलके में स्थित पिंक शौचालय पर आया और कहा कि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की बात मान लो, वरना सस्पेंड कराकर कानूनी कार्यवाही कराते हुए जेल भिजवा दिए जाओगे।
आरोप है कि उक्त पालिकाकर्मी ने उसके खिलाफ बार-बार जातिसूचक व अपशब्दों का इस्तेमाल किया। पालिककर्मी के व्यवहार से उसके व्यक्तिगत सम्मान को ठेस पहुंची है। शिकायती-पत्र में आरोपी पालिकाकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:– BJP: भाजपा ने पांच नेताओं को किया निलंबित