यात्री समय रहते नीचे उतरे, टला बड़ा हादसा, जयपुर अग्निकांड की याद हुई ताजा
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Bus Fire: भादरा क्षेत्र में चलती बस में अचानक एक धमाके की आवाज के साथ आग लग गई। बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने बस को रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतारा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनिमत रही कि जान-माल का नुकसान होने से बच गया। Hanumangarh News
भादरा पुलिस थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे थाना में सूचना मिली कि निजी बस में अचानक आग लग गई है। इस पर रात्रिकालीन ड्यूटी आॅफिसर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो बस के पिछले टायर की साइड में आग लगी हुई थी। यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने दमकल को सूचना दी। Hanumangarh News
सहारण ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि पिछली साइड अचानक तेज धमाका होने की सूचना जरूर सामने आई है, लेकिन वो धमाका किस चीज का था वो अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से बस जलकर खाक हो गई। उधर, इस घटना ने 20 दिसम्बर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए अजमेर हाइवे भांकरोटा अग्निकांड की याद ताजा कर दी। जिसमें हाइवे पर एलपीजी का टैंकर फटने से दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गई थीं और एक दर्जन से अधिक लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी | Hanumangarh News
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि विजय ट्रैवल्स नामक कंपनी की बस यूपी के आगरा से श्रीगंगानगर जा रही थी। भादरा बस स्टैंड से थोड़ा पीछे वरदान हॉस्पिटल के पास बस में आग लग गई। यात्री तो सभी सुरक्षित उतर गए, लेकिन बस में आग लगने से डिग्गी में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। यात्री के अनुसार उन्होंने आसपास के व्यक्तियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। यात्री का कहना था कि दमकल करीब 50 मिनट बाद पहुंची। इसके चलते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें:– ट्यूब्वैल के लिए कुआं खोदते वक्त अचानक जमीन से लावे के तरह निकलने लगा पानी