मेडिकल शोध के काम आएगी माता कौशल्या देवी इन्सां की पार्थिव देह

Body-Donation

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से आई जागरूकता (Body Donation)

  • पार्थिव देह वैंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जिला अमरोहा (यूपी) को दी दान

सच कहूँ न्यूज गुहला चीका। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस जहां से रूखस्त होने के बाद भी मानवता के काम आते हैं। इसी क्रम में जिला कैथल के गुहला उपमंडल के गांव सलेमपुर निवासी सचखंडवासी माता कौशल्या इन्सां की पार्थिव देह वैंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जिला अमरोहा (यूपी) को मेडिकल रिसर्च हेतु दान की गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। जानकारी के अनुसार माता कौशल्या इन्सां पत्नी सोमनाथ इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। वीरवार को वे अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी।

मानवता भलाई कार्यों में हमेशा रहती थी आगे

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए माता कौशल्या इन्सां ने जीते जी ही मरणोपरांत शरीरदान का फार्म भरा हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए परिजनों ने पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। इसके पश्चात फूलों से सजी एंबुलेंस में माता कौशल्या देवी की पार्थिव देह को वैंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंर्सेज, जिला अमरोहा (यूपी) के लिए रवाना गया। इस दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पूर्णत: पालन किया गया। बता दें कि माता कौशल्या देवी इन्सां ने सन् 1981 में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम दान प्राप्त किया था।

उसके पश्चात से ही वे मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहती थी। वहीं उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है। इस मौके माता कौशल्या इन्सां के पति सोमनाथ इन्सां, पुत्र सुरेश इन्सां, संजय इन्सां, हरीश इन्सां, राजेश इन्सां, पुत्रवधु पुष्पा इन्सां, अनीता इन्सां, सीमा इन्सां, मिनाक्षी इन्सां, पौत्र प्रदीप, जगदीप, सुमित, अरव, पौत्री अंजली, अंशिका, महक, रिया, सुखन, सनवी सहित रिश्तेदार-संबंधी, साध-संगत के जिम्मेदार व अन्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।