सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। 17 जून का दिन डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों डेरा श्रद्धालुओं के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। सुबह सवेरे पूज्य गुरुजी को एक महीने की पैरोल मिलने का समाचार सुनते ही हर कोई खुशी से झूम उठा और दोपहर 12 बजे जब पूज्य गुरुजी यू टयूब चैनल पर लाइव आए तो कुछ ही क्षणों में हजारों लाखों ने उनका दीदार किया। करीब पांच वर्ष के अंतराल के बाद पूज्य गुरुजी के दर्शन पाकर हर कोई निहाल हो गया।
हर फेसबुक और फोन के स्टेट्स में पूज्य गुरु जी ने मचाई धूम
पूज्य गुरु जी के आगमन का समाचार दिनभर सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा। हर फोन के स्टेट्स व फेसबुक की वॉल के साथ-साथ सभी की डीपी में भी पूज्य गुरु जी का लेटेस्ट पावन स्वरूप नजर आया। दोपहर 12 बजे पूज्य गुरु जी जैसे ही अपने आॅफिशियल यू ट्यूब चैनल पर लाइव आए तो साध-संगत की खुशियों का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और पूज्य गुरु जी के दर्शन करके साध-संगत झूम उठी।
अक्षरश सत्य हुए पूज्य गुरुजी के वचन
पूज्य गुरुजी द्वारा साध संगत को भेजी गई चिड्डियों में से एक में पूज्य गुरुजी ने लिखा था एक साथ सबके साथ और शुक्रवार को एक सात यानि 17 जून की वो शुभ घड़ी आ गई जब सुबह सवेरे पूज्य गुरुजी उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थित शाह सतनाम जी धाम आश्रम में पधारे। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सभी तीज-त्योहारों से बढ़कर है। इस अवसर पर सच कहूँ ने अलग-अलग डेरा श्रद्धालुओं से बातचीत की जोकि इस प्रकार है:-
पूज्य गुरु जी ने बागपत आश्रम में आकर सारी साध-संगत को फादर्स डे की एडवांस में बधाई दी है और साथ में पूज्य गुरु जी ने सबकी जायज मांग भी पूरी कर दी है। इसके लिए सारी साध-संगत पूज्य गुरु जी की बहुत-बहुत आभारी है। सतगुरु जी के दीदार करके आत्मा को काफी सुकून मिला है और काफी खुशी हो रही है।
-शालू इन्सां, प्रीत नगर सरसा।
करीब पांच साल बाद पूज्य गुरु जी के दर्शन करके हमें जो खुशी मिली है। उसका हम शब्दों में ब्यान नहीं कर सकते है। पूज्य गुरु जी ने करोड़ों साध संगत की जायज मांग पूरी कर दर्शनों से निहाल किया है। इसके लिए हम गुुरू जी का बारंबार धन्यवाद कर रहे है। रात्रि को साध-संगत अपने-अपने घरों में देसी घी से दीपमालाएं जलाकर खुशियां मनाई।
– प्रवीण इन्सां, 15 मैंबर कल्याण नगर ब्लॉक।
पूज्य गुरु जी ने आज आज 7 करोड़ साध-संगत की जायज मांग को पूरा किया है और पूज्य गुरु जी के आगमन से साध-संगत द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यो को रफ्तार और नया जोश मिलेगा। अब पूज्य गुरु जी से यहीं अरदास है कि जल्द से जल्द स्टेज पर विराजमान हो और तडफ रही साध-संगत को राम-नाम से निहाल करें।
– रेखा इन्सां, कीर्ति नगर सरसा
17 जून का दिन जैसे ही चढ़ा तो पूरी धरती खुशनुमा हो गई और यह दिन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। क्योंकि इस दिन पूज्य गुरु जी बागपत आश्रम में पधारे और साथ में करीब पांच साल से दर्शनों के लिए तडफ रही साध-संगत को दर्शन देकर उन्हें तृप्त किया। हमारे लिए आज ही दिवाली है, आज ही होली है और आज ही ईद है। इसलिए हम सभी इस खुशी में अपने घरों में दीपमाला कर रहे है।
-लीना इन्सां, प्रीत नगर सरसा।
पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देश में साध-संगत पहले ही 139 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है और अब पूज्य गुरु जी के आगमन व उनके दर्शन करके साध-संगत में इन कार्यो को करने के लिए नया जोश का संचार होगा। साथ में पूज्य गुरु जी ने लाइव आकर मनमते लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है। इसके लिए पूज्य गुरू जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते है।
-सुमन इन्सां, कल्याण नगर।
पूज्य गुरु जी ने लंबे समय से दर्शनों के लिए तड़फ रही साध-संगत की मांग को लाइव आकर पूरा कर दिया है तथा साध-संगत भी पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण कर व आशीर्वाद प्राप्त करके काफी खुश है। हम पूज्य गुरु जी व डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन के एक-एक वचनों पर पहले ही फूल चढ़ाते आए है और आगे भी वचनों को यूं ही मानते रहेंगे। इस दिन की साध-संगत ने घरों में व आस-पड़ोस में मिठाईयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी है।
-कस्तूर सोनी इन्सां, ब्लॉक भंगीदास सरसा।
पूज्य गुरु जी ने वीडियो के माध्यम से सारी साध-संगत का हाल पूछते हुए दिल खुशियों से भर दिया। जब पूज्य गुरु जी के दर्शन हुए तो वो पल बयां नहीं किया जा सकता। यूं लग रहा था जैसे सतगुरु के दर्शन किए मुद्दतें गुजर गईं। मुझे जब पिताजी के बरनावा में पधारने और लाइव आने की सूचना मिली तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूज्य गुरु जी के आगमन से साध-संगत द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यो को रफ्तार और नया जोश मिलेगा।
– पुष्पा इन्सां, प्रीत नगर
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।