हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन चलने वाली शहरी व ग्रामीण पेयजल योजनाओं में काम करने वाले कर्मचारियों ने उनकी मांग को विधानसभा में उठाए जाने पर सोमवार को विधायक गणेश राज बंसल का बुके भेंट कर अभिनंदन किया। विधायक के आवास पर पहुंचे कर्मचारियों ने बंसल का धन्यवाद किया। कर्मचारियों की यूनियन के जिलाध्यक्ष पवनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण योजनाओं में मात्र 2107 रुपए में कर्मचारी काम कर रहे हैं। किसी को 2900 रुपए तो किसी को 7400 रुपए का भुगतान किया जाता है। Hanumangarh News
विधायक के प्रयासों के कारण हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र के कर्मचारियों को 7410 रुपए का भुगतान हो रहा है जबकि संगरिया, टिब्बी व पीलीबंगा में अभी भी कर्मचारियों को 2900 या 3500 रुपए का भुगतान हो रहा है। पिछले बीस साल से उनके मुद्दे को किसी भी जनप्रतिनिधि की ओर से नहीं उठाया गया था। उन्होंने वर्तमान विधायक गणेश राज बंसल को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत करवाया। इस पर विधायक ने गत दिनों विधानसभा में उनका मुद्दा उठाया। इसके लिए वे विधायक के आभारी रहेंगे। Hanumangarh News