
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: विधान सभा मेंअनूपशहर के विधायक संजय शर्मा ने औरंगाबाद नगर पंचायत में भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का मामले को उठाया।विधायक ने भूमाफियाओं और राजस्व अधिकारियों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए तमाम सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। विधायक की मांग स्वीकार कर सचिवालय के विशेष सचिव ने मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर तीस दिनों में मामले की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। Bulandshahr News
अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने दिनांक 21 फरवरी को नियम 301 के अन्तर्गत मामला उठाते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के अन्तर्गत आने वाली औरंगाबाद नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर स्थानीय राजस्व अधिकारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कब्जे कर अवैध कालोनी और अन्य गैर कानूनी काम किए जाते रहे हैं जिससे इस कस्बे में सरकारी भूमि लगभग समाप्त हो गई है। विधायक ने यह भी कहा कि जब भी स्थानीय स्तर पर जांच की जाती है तो लेखपाल भू-अभिलेखों में हेराफेरी करते हैं और सरकारी भूमि को शिजरा नक्शे में
सिकुड़ा हुआ दर्शाकर सरकारी भूमि का क्षेत्रफल कम कर देते हैं और निजी भूमि को स्वार्थ वश बढ़ा चढ़ा कर दर्शाया जाता है। विधायक ने विधानसभा में यह भी बताया कि राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से श्रेणी आठ की भूमि के बैनामे भी किये गये हैं जो कि पूर्ण तय अवैध हैं। विधायक ने 1359 फसली के समय सरकारी जमीनों के सभी गाटा संख्याओं के क्षेत्रफल निकाल कर उनकी अद्मतन वस्तू स्थिति पर शासन स्तर की जांच टीम गठित कर आख्या आहुत कराकर दोषी अधिकारियों और भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की पुर जोर मांग की है। Bulandshahr News
विधायक की मांग पर विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव मौहम्मद मुशाहिद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीस दिन के अन्दर रिपोर्ट देने का आग्रह किया है।
सोचने योग्य बात यह है कि अब सरकार इस मामले में भूमाफियाओं और उनके साथ सांठगांठ करके सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Rahul Gandhi: राहुल को 14 अप्रैल को लखनऊ की अदालत में पेश होने का अंतिम मौका