विधायक ने रखा पशु औषधालय का नींव पत्थर, कार्य शुरू होने से पूर्व ही टूटा

veterinary dispensary sachkahoon

करीब साढ़े 8 लाख रुपये की लागत से होना है पशु औषधालय का निर्माण

सच कहूँ/राजू, ओढां। गांव सुब्बाखेड़ा में 3 माह पूर्व पशु औषधालय का नींव पत्थर तो रख दिया। लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थिति ये है कि कार्य शुरू होने से पहले ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा नींव पत्थर को तोड़ दिया गया। गांव सुब्बाखेड़ा में सरकारी स्कूल के निकट पंचायत विभाग द्वारा करीब साढ़े 8 लाख रुपये की लागत से पशु औषधालय के भवन का निर्माण किया जाना है। इस भवन का नींव पत्थर बीती 3 सितंबर को कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने रखा था। नींव पत्थर रखने जाने के बाद विधायक ने इस कार्य को जल्द करने के निर्देश भी दिए गए थे।

लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और 3 माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया। अक्तूबर में ऐलनाबाद उप-चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के कारण कार्य शुरू नहीं करवाया गया। लेकिन उप-चुनाव के एक माह बीत जाने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता बनी हुई है। लोगों ने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जब पशु औषधालय की राशि जारी हो चुकी है और नींव पत्थर भी रखा जा चुका है तो इसका निर्माण शुुरू क्यों नहीं करवाया जा रहा।

सुब्बाखेडा में पशु औषधालय के अलावा अन्य कार्य भी अटके हुए हैं। उप-चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस बारे हमने अधिकारियों से बात की है। कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिए जाएंगे।

शीशपाल केहरवाला, विधायक (कालांवाली)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।