मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: पंजाब सरकार द्वारा गांवों की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उपरोक्त शब्द विधायक बुढ़लाडा व कार्यकारी प्रधान आम आदमी पार्टी पंजाब प्रिंसीपल बुद्ध राम ने गांव रंघड़्याल में विकास कार्यों का नींव पत्थर रखने दौरान उपस्थित लोगों के साथ सांझे किए। विधायक ने कहा कि गांव रंघड़्याल में 5 लाख रुपये की लागत से रविदास धर्मशाला तैयार की गई है, क्योंकि रविदास भाईचारे के लिए खुशी-गमी के सांझे कार्यक्रमों के लिए कोई उपयुक्त जगह न होने के चलते उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इसी तरह 10 लाख रुपये की लागत से तैयार आंगणवाड़ी सैंटर के लिए हॉल कमरा, रसोई व स्टोर बनाया गया है ताकि आंगणवाड़ी आने वाले छोटे बच्चों को वहां खाना बनाकर दिया जा सके। इस उपरांत विधायक बुद्ध राम ने गांव दयालपुरा में 10 लाख रूपये की लागत से तैयार आंगणवाड़ी सैंटर और सरकारी प्राईमरी स्कूल में बच्चों को साफ पीने वाला पानी देने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से तैयार किए आरओ सिस्टम का उद्घाटन भी किया। Mansa News
प्राईमरी स्कूल के प्रांगण में स्कूल गेट से लेकर कमरों तक 3 लाख 50 हजार की लागत से इंटरलाक टाईलों का फर्श लगवाया गया। इस उपरांत उन्होंने गांव काहनगढ़ में गलियों में इंटरलाक टाईलें लगाने की काम की शुरूआत टक लगाकर करवाई। इस मौके पंचायत सचिव दीपक बांसल, सुनील कुमार के अलावा आम आदमी पार्टी के गुरदर्शन सिंह पटवारी, चमकौर सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी बरेटा, कुलविन्दर सिंह खुडाल, संसार सिंह, ललित कुमार, गांव रंघड़्याल के सरपंच जरनैल सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Mansa News
यह भी पढ़ें:– हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बाईक व तेजधार हथियार बरामद