विकास में नगर कौंसिल अमलोह को दिया जा रहा हर सहयोग: बड़िंग
अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Amloh News: नगर कौंसिल अमलोह को शहर के विकास के लिए ‘आप’ सरकार हरसंभव सहयोग दे रही है ताकि अमलोह के हर वार्ड का विकास हो सके, वहीं ‘आप’ सरकार जहां बिना पक्षपात विकास करवाने को पहल दे रही है, वहीं राज्य के लोगों के लिए विभिन्न भलाई संबंधी योेजनाएं भी चला रही है, जोकि लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। उपरोक्त शब्द हलका अमलोह के विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग ने पंजाब सरकार द्वारा सीवरेज की सफाई के लिये भेजी दो मशीनें नगर कौंसिल को सौंपने उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहे। वहीं काऊंसलरों व शहरवासियों ने विधायक को सम्मानित किया। Fatehgarh Sahib News
उन्होंने कहा कि इन मशीनों के आने से अब आगामी दिनों में सीवरेज की जो समस्या थी, उसका हल होगा, क्योंकि इन मशीनों से छोटी गलियों में सीवरेज की सफाई की जा सकेगी क्योंकि इससे पहले जो नगर कौंसिल के पास मशीन है, वह बड़ी है और वह छोटी गलियों में नहीं जा सकती थी, जिसे देखे यह दो मशीनें पंजाब सरकार से मंगवाई गई हैं और आने वाले समय में भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा, ताकि शहर स्वच्छ बन सके। Fatehgarh Sahib News
वहीं नगर कौंसिल अमलोह के प्रधान सिकन्दर सिंह गोगी, सीनियर उप प्रधान विक्की मित्तल ने बताया कि आज विधायक गैरी बड़िंग ने दो मशीनें मिन्नी जैटिंग मशीन व ग्रेव वक्ट मशीन शहर के सीवरेज की सफाई के लिए नगर कौंसिल को सौंपी हैं, जोकि सीवरेज की सफाई में इस्तेमाल होंगी। उन्होंने विधायक को विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके नगर कौंसिल अमलोह के प्रधान सिकन्दर सिंह गोगी, सीनियर उप प्रधान विक्की मित्तल, उप प्रधान जगतार सिंह, कार्यकारी अधिकारी बलजिन्दर सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री चीमा व बैंस ने किया अति आधुनिक प्रैस लौंज का उद्घाटन