गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान युवक को संगरिया से पहुंचाया हर प्रभ आसरा आश्रम ऐलनाबाद

Sangaria News
गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान युवक को संगरिया से पहुंचाया हर प्रभ आसरा आश्रम ऐलनाबाद

दर-बदर की ठोकरें खा रहे युवक की 45 दिन तक की संभाल

संगरिया (सच कहूँ /सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई इंसानियत मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे मानसिक रूप से परेशान युवक की सार-संभाल करने के बाद हर प्रभ आसरा आश्रम ऐलनाबाद (Ellenabad) में भेज कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार 3 जून 2024 को चोरमार ब्लॉक के मिठड़ी गांव के सेवादार भाई जगतार सिंह इन्सां को संगरिया के टिब्बी बस स्टैंड पर एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला। गर्मी और भूख के कारण उसका बुरा हाल था। प्रेमी भाई ने इसकी सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादारों को दी। प्रेमी भाइयों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। उसके बारे में पूछा तो उसने अपना नाम अजय प्रकाश बताया। इसके अलावा उसने अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी। ऐसी हालत में प्रेमी भाइयों ने बुजुर्ग व्यक्ति की सार-संभाल की, खाना खिलाया व पुलिस थाना में सूचना देने के बाद उसे संगरिया के मानवता भलाई केन्द्र में लेकर आए। यहां उसके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के बाद उसके परिजनों की तलाश के लिए लिए सोशल मीडिया के सहारे इस गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की।

45 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया

इस संबध में पुलिस प्रशासन व मीडिया से भी सहयोग की अपील की गई लेकिन मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे रहा था। इसके कारण 45 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में 45 दिन तक उसकी सार-संभाल करने के बाद संगरिया पुलिस की सहायता से उसे सेवादार भाई महेश गोयल इन्सां, संदीप बाघला इन्सां व सुभाष गोदारा इन्सां हर प्रभ आसरा ट्रस्ट ऐलनाबाद आश्रम में कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए छोड़कर आए। इस सेवा कार्य में लालचंद इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां आदि का विशेष सहयोग रहा। Sangaria News

CBSE 12th Compartment Results 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं का कंपार्टमेंट का परीक्षा…