श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सफेद रंग की कार में आए तीन संदिग्ध बदमाश एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर अंधाधुंध हवा में गोलियां चलाकर फरार हो गए। जवाहरनगर थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि सुखाड़िया नगर सेक्टर एक में सुबह गेट खोले जाने के 10 मिनट बाद ही एक सफेद रंग की संदिग्ध कार प्रोविजन स्टोर वाले गेट से कॉलोनी में आई। उस समय कॉलोनी के काफी लोग अरुण जैन के घर के पीछे पार्क में सैर कर रहे थे।
खुद अरुण जैन घर की चारदीवारी में टहल रहे थे। अचानक बदमाशों ने कार में से आठ राउंड हवाई फायर किए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई। पंजाब और हरियाणा की साथ लगती अंतराज्यीय सीमाओं पर भी नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ ही देर में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने 7.65 एमएम पिस्टल से चलाई गई आठ गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।
हरियाणा के एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेवारी
लगभग 4 घंटे बाद हरियाणा के एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर जिम्मेवारी लेते हुए बताया कि अरुण जैन से दो करोड़ आठ लाख की पुरानी वसूली के लिए उसने यह फायरिंग करवाई है। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी और एडवोकेट अरुण जैन की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों हरियाणा के एक बदमाश दोलू चौधरी सहित कुछ और लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने, धमकी देने और फायरिंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला
यह हवाई फायरिंग अरुण जैन के मकान के सामने सुबह 6:10 बजे की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाशों की संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी है, जो कि सफेद रंग की आई-10 कार है। बदमाशों को पकड़ने के लिए एक डीएसपी के नेतृत्व में 15 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं।इसमें जिला पुलिस विशेष दल(डीएसटी) को शामिल किया गया है। बदमाश दौलू चौधरी गैंग की पूरी जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस ने हरियाणा में हिसार और हांसी पुलिस के अलावा वहां के एटीएस विंग से भी संपर्क किया है।
उन्होंने बताया कि जब अरुण जैन ने गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वे घबराकर फर्श पर लेट गए। नजदीक एक घर के बाहर खड़ी महिला ने कार तीन संदिग्ध बदमाशों को देखना बताया है। महिला के मुताबिक इनमें से दो युवकों ने कार की खिड़कियों से पिस्तौलें बाहर निकाल कर हवा में गोलियां चलाईं। महज 20 सैंकिंड में ही 8 फायर करके बदमाश भाग गए। उन्होंने अरुण जैन के घर की तरफ गोलियां नहीं चलाई बल्कि सीधे ऊपर गोलियां दागीं।