यमुनानगर : दिनदिहाड़े व्यापारी पर हमला कर बदमाशों ने लूटे साढे नौ लाख

robbery

यमुनानगर (सचकहूँ/लाजपतराय)। यमुनानगर के शादीपुर इलाके में सोमवार को एक टिम्बर व्यापारी से बदमाशों ने दिन दिहाडे साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी ओमवीर ने बताया कि वह अपने घर से ठेकेदारों की पैमेंट करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपए की नकदी लेकर अपनी कार में सवार होकर निकला था। जब वह अपनी आढ़त की दुकान, जोकि न्यू आर.के. टिम्बर पर पहुंचा तो कार रोकने के बाद जैसे ही उसने रुपयों से भरा बैग उठाकर गले में डालना चाहा।

तो तभी पीछे से किसी ने उसके सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। लोहे की राड सिर में लगते ही वह बेसुध हो गया और बदमाश उसके गल्ले में पड़े बैग को लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब उसे थोड़ा होश आया तो उसने अपनी लेबर को फोन कर इस मामले की सूचना दी और उसके साथी उसे अस्पताल में लेकर पंहुचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और पुलिस ने उस जगह पर लगे सीसी कैमरे की भी मदद से कार्यवाही शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी दौलतराम ने दावा किया की जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।