बदमाश ने स्नेचर चाचा को पुलिस से छुड़ाया, पुलिस मुठभेड़ में मौत

Ghaziabad
Ghaziabad बदमाश ने स्नेचर चाचा को पुलिस से छुड़ाया, पुलिस मुठभेड़ में मौत

गाजियाबाद(सच कहूं/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे लोनी में एक शातिर बदमाश ने हथियार के दम पर अपने ‘चेन स्नेचर’ चाचा को दिल्ली पुलिस की टीम से छुड़ा लिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल गाजियाबाद के थाना लोनी की एसओजी टीम बदमाशों को पकड़ने मौके पर पहुंची तो उस बदमाश ने एसओजी के हेड कांस्टेबल को भी गोली मारकर घायल कर दिया। और इस दौरान पिस्टल की छीना झपटी में बदमाश के भी पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश और एसओजी के हेड कांस्टेबल,दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बदमाश रिहान की दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। और एसओजी के हेड कांस्टेबल का गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार जारी है।

👆दिल्ली पुलिस पर फायरिंग करता बदमाश रिहान
दिल्ली पुलिस पर फायरिंग करता बदमाश रिहान

Monsoon Tips: बारिश होते ही घर में दिखने लगते हैं कीड़े-मकोड़े? घबराएं नहीं, बस अपनाएं ये चीजें, भागेंगे कोसों दूर

बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे दिल्ली पुलिस की एक टीम चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपी मन्नू और उसके भतीजे रिहान को पकड़ने लोनी आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने पहले लोनी की प्रेमनगर कॉलोनी में दबिश दी, लेकिन वहां से सूचना मिली कि मन्नू और रिहान डाबर तालाब कॉलोनी में छिपे हैं। दिल्ली पुलिस की टीम आनन फानन में डाबर तालाब कॉलोनी में मन्नू के घर पहुंची और वहां उन्होंने मन्नू को मौके पर दबोच भी लिया, लेकिन रिहान ने हथियार(पिस्टल) के दम पर दिल्ली पुलिस की टीम से मन्नू को छुड़ा लिया।

तब उन्हे मजबूरन वापस लौटना पड़ा । दिल्ली पुलिस की टीम ने लोनी एसओजी टीम को मामले की जानकारी दी और बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी। जिस पर एसओजी टीम ने मन्नू और रिहान को पकड़ने के लिए डाबर तालाब कॉलोनी में उसके घर दबिश दी। और रिहान ने एसओजी टीम पर भी गोली चला दी। जिसमें लोनी एसओजी टीम का हेड कांस्टेबल विजय राठी कंधे के नीचे गोली लगने से घायल हो गया। उसके बाद मन्नू तो मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने रिहान को मौके से दबोच लिया ।और इस दौरान उससे पिस्टल छीनने की कोशिश की गई तो रिहान की पिस्टल से गोली चल गई और जांघ में गोली लगने से रिहान घायल हो गया। और इधर बदमाश की गोली से घायल हुए हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश रिहान को पिस्टल छीनते समय लगी गोली:डीसीपी

डीसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि एसओजी के हेड कांस्टेबल को गोली लगने के बाद, एसओजी टीम के सदस्य ने रिहान को घेर लिया और दबोचकर उसकी पिस्टल छीनने का प्रयास कर रहे थे,तभी पिस्टल से गोली चल गई और रिहान जांघ में गोली लगने से घायल हो गया।गोली लगने से घायल होने पर उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई।