Tree Plantation Campaign : शमशान भूमि में पौधारोपण के साथ महाअभियान का आगाज

Hanumangarh News
Tree Plantation : शमशान भूमि में पौधारोपण के साथ महाअभियान का आगाज

Tree Plantation Campaign : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मक्कासर की शमशान भूमि में पौधारोपण के साथ शनिवार को गांव में सघन पौधारोपण महाअभियान (Intensive plantation campaign) का आगाज हुआ। ग्राम पंचायत की ओर से शमशान भूमि में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा व सरपंच बलदेव सिंह ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद गांव के युवाओं की टीम की ओर से शमशान भूमि प्रांगण में पौधे लगाए गए। Hanumangarh News

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में किया जा रहा पौधारोपण

जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के मद्देनजर जिला कलक्टर की ओर से सभी ग्राम पंचायतों को दो-दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों के सहयोग से पौधे लगाए जा रहे हैं। गांव के युवा इसमें सहयोग कर प्रत्येक घर के आगे पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं। जिला कलक्टर की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसकी सार-संभाल कर उसे पेड़ बनाना हमारी जिम्मेवारी बनती है। जिस तरह हम अपने बच्चों को पालन-पोषण करते हैं उसी तरह इन पौधों की देखभाल करें। तभी यह पौधे कल को वृक्ष का रूप लेंगे।

अधिकाधिक पौधे होने पर ही गर्मी का प्रकोप कम होगा और तापमान में कमी होगी। फसलें भी अच्छी होंगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने परिवार में खुशी के मौके पर कम से कम पौधा जरूर लगाकर उसकी अच्छे से देखभाल करेंगे। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि पेड़ मनुष्य व जीव-जन्तुओं के लिए लाभदायक हैं। वर्तमान में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। पेड़ों की घटती संख्या से बारिश भी कम हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शमशान भूमि प्रांगण में करीब चार सौ पौधे लगाए जाएंगे। गांव के अलावा चक छह एसटीजी के मुख्य रास्तों पर भी पौधे लगाए जाएंगे। Hanumangarh News

Railway Board has changed the Rules : रेलवे बोर्ड ने यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बनाने के नियमों में कि…