बेरोजगारों ने घेरा सीएम आवास, प्रदर्शन

Sangrur News
Sangrur News: बेरोजगारों ने घेरा सीएम आवास, प्रदर्शन

शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में रोजगार की मांग का मामला

  • भारी तादाद में पुलिस बल रहा तैनात, स्थिति पर पाया काबू | Sangrur News
  • 17 दिसम्बर को दिया बैठक का आश्वासन, 22 को फिर से कोठी के घेराव का किया ऐलान

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में रोजगार की मांग को लेकर प्रयासरत बेरोजगार सांझे मोर्चे ने स्थानीय वेरका मिलक प्लांट से मार्च कर सीएम की कोठी तक रोष प्रदर्शन किया। ज्यों ही बेरोजगार सीएम की कोठी के आगे पहुंचे तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक दिया। इस दौरान भले ही बेरोजगारों ने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने पंजाब सब कमेटी के साथ लिखित पैनल मीटिंग का भरोसा दिया तो बेरोजगार कोठी के नजदीक ही रास्ते में बैठ गए। Sangrur News

मोर्चे के नेताओं सुखविन्द्र सिंह ढिल्लवां, जसवंत घुबाया, रमन कुमार मलोट, जतिन्द्र व अमन सेखा ने बताया कि भर्ती कलैंडर लागू करने का ऐलान करने वाली सरकार ने 33 माह में एक भी मांग पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में मास्टर केडर के सभी विषयों के पद भरने, मास्टर केडर पर थोपी बेतुकी शर्त 55 प्रतिशत रद्द करने, आर्ट एंड क्राफ्ट का लिखित पेपर लेने, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करों की पोस्टें व आयु सीमा में छूट देने की मांग की।

उधर प्रशासन ने 17 दिसम्बर को सब कमेटी के साथ मीटिंग करने का पत्र जारी किया। बेरोजगारों ने ऐलान किया कि अगर 17 दिसम्बर को पैनल मीटिंग न हुई या बेनतीजा रही तो फिर से 22 दिसम्बर को स्थानीय सीएम की कोठी के आगे रोष प्रदर्शन किया जाएगा। Sangrur News

इस मौके सुखपाल खान, सन्दीप मोफर, कुलविन्द्र सिंह निजामपुर, गुरप्रीत पक्का कलां, हरविन्द्र बठिंडा, सत्तपाल कांगड़, कुलदीप भुटाल, गुरवीर मंगवाल, मनदीप भद्दलवढ्ढ, राजन बरेटा, संकर बरेटा, सतनाम, बहादर, करमजीत, जगसीर, जालंधर सिंह, अनीता रानी, प्रदीप कौर, रमनदीप कौर, राधिका, राजवीर कौर, सिंमी, दलीप कौर, किरनजीत कौर, अमनदीप कौर, अंमृतपाल कौर, राजवीर कौर, रमनदीप, सिमरनजीत कौर, शीशपाल, जसपाल सिंह, गुरविन्दर, जसवीर, मनप्रीत, सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– HIV Positive: एचआईवी पॉजिटीव दुल्हे की शादी का भांडाफोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here