Share Market: तिमाही परिणाम पर रहेगी बाजार की नजर

Share Price

मुंबई (एजेंसी)। Share Market: वैश्विक बाजार की मजबूती के बीच स्थानीय स्तर पर दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी होने वाले परिणाम पर रहेगी। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623.36 अंक अर्थात 0.94 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 66684.26 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.5 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी लेकर 19745 अंक पर पहुंच गया। Share Market

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 154.28 अंक मजबूत होकर 29547.28 अंक और स्मॉलकैप 444.76 अंक की छलांग लगाकर 34146.66 अंक पर रहा। Share Market

स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईओसी, एक्सिस बैंक, आईजीएल, केनरा बैंक, आईडीबीआई, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, सिप्ला, पीएनबी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टीवीएस मोटर और बजाज आॅटो समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम आने वाले हैं। इस पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख, कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक की भी बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। Share Market: