मुंबई (एजेंसी)। Share Market Update: अमेरिका में महंगाई में नरमी आने से अगले वर्ष ब्याज दर में कटौती बढ़ने की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, धातु, रियल्टी और सर्विसेज समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली से आज बाजार बीते सप्ताह की तबाही से बाहर निकला तथा सेंसेक्स और निफ्टी आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। Stock Market
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 498.58 अंक अर्थात 0.64 प्रतिशत की छलांग लगाकर 78,540.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.95 यानी 0.7 प्रतिशत की उड़ान भरकर 23,753.45 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में घट-बढ़ रहा। इससे मिडकैप 0.10 प्रतिशत बढ़कर 46,274.31 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत का गोता लगाकर 54,817.91 अंक रह गया। Stock Market
इस दौरान बीएसई में कुल 4218 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1638 में लिवाली जबकि 2449 में बिकवाली हुई वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे जबकि अन्य 18 लाल निशान पर बंद हुईं।
बीएसई में सीडी, हेल्थकेयर आॅटो, इंडस्ट्रियल्स और दूरसंचार में 0.35 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 16 में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, ऊर्जा 0.67, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.70, आईटी 0.05, यूटिलिटीज 0.08, बैंकिंग 1.00, कैपिटल गुड्स 0.09, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.42, धातु 0.84, तेल एवं गैस 0.83, पावर 0.15, रियल्टी 1.39, टेक 0.13, सर्विसेज 0.64 और फोकस्ड आईटी के शेयर 0.16 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जर्मनी का डैक्स 0.05, जापान का निक्केई 1.19, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.57 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.82 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.50 प्रतिशत की गिरावट रही।
यह भी पढ़ें:– प्रत्येक बूथ पर 250 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य: बडोली