नाभा पावर का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ना: नारंग

नाभा पावर ने विद्यार्थियों को वितरित की स्कूल किटें

  • पंजाब में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हमारी कोशिशें लगातार जारी

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) नाभा पावर लिमटिड (Nabha Power Limited) , जो कि राजपुरा में 700-700 के सुपरक्रिटीकल थर्मल पावर प्लांट का संचालन करती है, ने प्लांट के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को उत्साहित करने की अपनी वचनबद्धता को जारी रखा है। इसी कड़ी के तहत 5100 से अधिक ग्रामीण विद्यार्थियों को स्कूल किटें बांटने की मुहिम शुरू की गई है, जिसका मकसद सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में पढ़ाई प्रति दिलचस्पी बढ़ाना है । नाभा पावर स्कूल किटों में एक फोलडेबल डैस्क, एक वातावरण-अनुकूल स्टेनलैस स्टील पानी की बोतल, एक पैन्सिल बॉक्स व एक स्कूल बैग शामिल है।

यह भी पढ़ें:– कारोबारी को रास्ते में घेर कर मारपीट कर हत्या करने और लूटपाट करने का मामला

डैस्क उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा हल है, जिनके पास घर या कक्षा में पढ़ाई करने के लिए योग्य जगह नहीं है। यह किट नाभा पावर की सीएसआर पहलकदमियोंं अधीन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे लगभग 5,100 विद्यार्थियों के तैयार की गई है। मुहिम की शुरूआत करते नाभा पावर के मुख्य कार्यकारी एसके नारंग ने कहा कि पंजाब में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हमारी कोशिशें लगातार जारी हैं।

प्लांट के आसपास के हर स्कूल में बुनियादी सुविधाओं को यकीनी बनाने को कम्पनी द्वारा हमेशा ही प्राथमिकता दी जाती है। स्कूल बैग एक सामाजिक संस्था द्वारा तैयार किया गया जोकि आईआईटी कानपुर व आईआईऐम बेंगलुरू में मौजूद है। इस बैग में ऐसा स्टड्डी टेबल है जो बच्चों को किसी भी जगह को पढ़ाई योग्य बनाने में मदद करेगा। यह टेबल विद्यार्थियों की पढ़ाई दौरान सही ढंग से बैठने में भी मदद करेगा, जो उनकी तन्दरुस्ती के लिए अहम है।

नाभा पावर लिमटिड…

नाभा पावर लिमटिड (एनपीएल), एलएंडटी पावर डिवैल्पमैंट लिमटिड की पूरी मलकियत वाली सहायक कम्पनी है, जो 2014 से पंजाब राज्य में राजपुरा में 700-700 मैगावाट के सुपरक्रिटीकल थर्मल पावर प्लांट का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। राज्य को बिजली सप्लाई करने में एनपीऐल मैरिट आॅर्डर के शिखर पर बना हुआ है क्योंकि यह पंजाब में सबसे कम लागत वाला थर्मल पावर () उत्पादक है, जो एक उच्च प्लांट लोड फैक्टर (पीऐलऐफ) पर काम करता है, जो कि पावर उद्योग में सबसे अच्छा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।