अधिवक्ताओं ने छबील लगाकर बुझाई लोगो की प्यास

Kairana News
Kairana News : अधिवक्ताओं ने छबील लगाकर बुझाई लोगो की प्यास

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गुरुवार को क्षेत्र में निरन्तर पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं की ओर से मीठे शरबत की छबील लगाई गई। इस दौरान यहां पहुंचे अधिवक्ताओं, वादकारियों, कोर्ट कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत पिलाया गया। छबील का शुभारंभ जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष एडवोकेट ब्रह्मसिंह व महासचिव एडवोकेट नसीम अहमद ने अपने हाथों शरबत वितरित करके किया। Kairana News

भीषण गर्मी में शरबत पीने वाले लोग तृप्त हो गए। उन्होंने शरबत पिला रहे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, बार अध्यक्ष ने भयंकर गर्मी के मद्देनजर प्रबुद्ध एवं सम्पन्न लोगों से आमजन के लिए शीतल जल एवं शरबत आदि की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताया है। इस अवसर पर शैलेंद्र चौधरी, रियासत चौधरी, मुनेंद्र चौधरी, सालिम अली, नेत्रपाल चौहान, ब्रह्मपाल चौहान, नीरज चौहान, अनुभव स्वामी, मनीष कौशिक, शगुन मित्तल, इंतज़ार चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पुलिस चौकी के मुंशी की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित