Jalandhar: खालिस्तानी भगौड़े अमृतपाल की पोस्ट डालना वकील को पड़ा भारी

Jalandhar

NIA-पंजाब पुलिस ने उठाया, बार एसोसिएशन ने किया विरोध

जालंधर। पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जॉइंट आॅपरेशन के तहत जिला न्यायालय कपूरथला में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील को उठाया है। पता चला है कि वकील राजदीप सिंह ने फरार चल रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को लेकर कुछ कंटेंट अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस और ठकअ हरकत में आए और वकील को डिटेन कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वकील राजदीप सिंह से अमृतपाल को लेकर उनके संबंधों और अमृतपाल कहां पर है इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिला कपूरथला बार एसोसिएशन ने वकील को बिना किसी नोटिस के हिरासत में लेने का कड़ा संज्ञान लिया है और इसे गैर कानूनी करार दिया है।

बार एसोसिएशन हड़ताल पर

कपूरथला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले राजदीप सिंह जो कि मूल रूप से जिला होशियारपुर के उपमंडल दसूहा के गांव बाबक (गोडेवाला) के रहने वाले हैं की गिरफ्तारी को कपूरथला बार एसोसिएशन ने गैर कानूनी करार देते हुए हड़ताल कर दी है। बार एसोसिएशन ने कहा है कि आज कोर्ट में कोई वकील नहीं जाएगा। नो वर्क डे रखा जाएगा।

बिना नोटिस के उठाया

बार एसोसिएशन ने अपने नो वर्क डे डिक्लेयर करने वाले पत्र में लिखा है कि राजदीप सिंह पांवचा साहिब गए हुए थे। वह वहां से वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही बिना किसी पूर्व नोटिस पंजाब पुलिस और ठकअ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए की गई है कि उन्होंने अमृतपाल को लेकर अपने फेसबुक वाल पर कुछ कंटेंट डाला था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।