हनुमानगढ़। जंक्शन में रेलवे बाइपास के विरोध में 61 नागरिकों की ओर से दर्ज करवाई गई आपत्तियों पर शुक्रवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने सुनवाई की। आपत्ति दर्ज करवाने वालों के अलावा आनंद विहार कॉलोनी व ढिल्लों कॉलोनी के नागरिक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर के नेतृत्व में सुनवाई में पहुंचे। आपत्ति दर्ज करवाने वाले देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आनंद विहार कॉलोनी, ढिल्लों कॉलोनी की तरफ से रेलवे बायपास निकल रहा है। रेलवे की ओर से इन कॉलोनियों के वाशिंदों को नोटिस दिया गया था। इस पर कॉलोनीवासियों ने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं।
इस संबंध में विधायक ने भी उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखकर सूरतपुरा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आमान परिवर्तन योजना की अधिसूचना को निरस्त करने को कहा है। शेखावत के अनुसार इतने मकान ध्वस्त कर अगर रेलवे लाइन निकलेगी तो लोगों को परेशानी होगी। इस कारण वे अपनी-अपनी आपत्तियां लेकर एसडीएम के पास पहुंचे हैं। इसके बाद ही कोई निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से कॉलोनीवासियों को पूर्व सूचना नहीं दी गई। अभी तक न तो काम शुरू हुआ है और न ही जमीन अधिग्रहण की गई है। सर्वे भी नहीं किया गया। अगर रेलवे बायपास निकलता है तो आनंद विहार कॉलोनी के ज्यादातर लोग प्रभावित होंगे। रेल बायपास निकलने से आनंद विहार कॉलोनी ट्राएंगल में आ जाएगी।
ट्राएंगल में आने से कॉलोनीवासियों को रास्ता भी नहीं मिलेगा। जहां से रेल लाइन निकलेगी उन लोगों को तो मुआवजा मिल जाएगा लेकिन शेष मकानों को जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। वाहन अंदर-बाहर नहीं जा सकेंगे। ट्रेन से दुर्घटना होने की आशंका रहेगी। इसलिए कॉलोनीवासियों की मांग है कि इस जगह आमान परिवर्तन को निरस्त कर इसे शहर से बाहर से निकालकर कॉलोनीवासियों को राहत दी जाए। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर ने बताया कि कॉलोनीवासियों की समस्या के मद्देनजर गुरुवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी बनाए गए एसडीएम ने मौका निरीक्षण किया था। उन्होंने भी कॉलोनीवासियों की पीड़ा को समझा। एसडीएम की ओर से बुलाने पर कॉलोनीवासी उनसे मिलने पहुंचे हैं।
Hanumangarh: गोली मारकर की खुदकुशी