Grandparents’ Day: दादा-दादी के सामने बच्चों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

Hanumangarh News
Grandparents' Day: दादा-दादी के सामने बच्चों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

Grandparents’ Day: ग्रेंड पेरेंट्स डे समारोह का आयोजन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को केजी सेक्शन के बच्चों, उनके माता-पिता और दादा-दादी के लिए कल, आज और कल नामक ग्रेंड पेरेंट्स डे समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चावला, रीना एरियन और स्कूल के प्रधानाचार्य एलबी सुब्बा की ओर से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। Hanumangarh News

विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की | Hanumangarh News

छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता और दादा-दादी के सामने रैंप वॉक के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। केक काटने की रस्म ने दादा-दादी दिवस समारोह की उत्सवी भावना को और बढ़ा दिया। बच्चों ने डिस्को डांस, प्यार हुआ इकरार हुआ, मेरा जूता है जापानी, ऐ मेरी जोहरा जबीं, दादा जी की छड़ी, संदेशे आते हैं सहित विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। ग्रेंड पेरेंट्स के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अतिथि सुमन चावला की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।

रीना एरियन ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। प्रधानाचार्य एलबी सुब्बा ने कहा कि यह कार्यक्रम तीनों पीढिय़ों और स्कूल समुदाय के लिए यादगार बन गया। कार्यक्रम का आयोजन केजी सेक्शन प्रभारी सुषमा वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। मंच का संचालन मंजू सुब्बा और प्रदीप शर्मा ने किया। Hanumangarh News

Personal Loan on Poor CIBIL Score: सिविल खराब है, कैसे लें पर्सनल लोन! ये है सुरक्षित तरीका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here