कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दी चेतावनी– बोले, धान व बाजरा की खरीद के मापदंड आज ही जारी किए जाए
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। धान व बाजरे की खरीद 11 अक्टूबर तक टालने के आदेशों को विरोध में कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला कर लिया है इसके लिए कुछ ही घंटे के पश्चात पूरी रणनीति दिल्ली मीटिंग में तय कर ली जाएगी। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है अगर आज शाम तक धान व बाजरे की खरीद शुरू नहीं की जाती तो कल से मंडियों में सड़कों में उतरते हुए कांग्रेस प्रदर्शन शुरू कर देगी।यह चेतावनी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि धान की सरकारी खरीद टालने का निर्णय अन्नदाता से क्रूर मजाक है क्योंकि प्रदेश में 25 तारीख से ही धान की खरीद शुरू की जानी थी इसके लिए सरकारी पत्र भी जारी कर दिया गया था जिसके चलते हैं हरियाणा का अन्नदाता लाखों क्विंटल धान लेकर मंडियों में पहुंच भी गए लेकिन अब प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के इशारों पर यह आदेश जारी कर दिया गया कि धान की खरीद 11 अक्टूबर से पहले नहीं होगी यह सीधे तौर पर भाजपाइयों का षड्यंत्र है क्योंकि वह चोर दरवाजे से एमएसपी को खत्म करना चाहते हैं जिसकी शुरुआत वह पहले ही कर चुके थे अब उसके नतीजे आने शुरू हो चुके हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले हमेशा धान की खरीद समय पर होती है परंतु इस बार जानबूझकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार धान की खरीद को टाल रही है जिस कारण किसानों का लाखों रुपए का नुकसान होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ धरतीपुत्र किसान को बेमौसम बरसात की मार पड़ रही है तो दूसरी तरफ उनके जख्मों पर मलहम लगाने की जगह इस तरह के तालिबानी आदेश जारी करते हुए किसानों को और ज्यादा दुख पहुंचाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्रकारी मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने देगी और मोदी-खट्टर व दुष्यंत चौटाला जिस तरीके से किसानों को परेशान करने में लगे हुए हैं कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगी। यह आन्दोलन की रूप रेखा आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग के दौरान तय की जाएगी l
20 लाख क्विंटल से ज्यादा आ चुका है मंडी में धान
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां बताया कि हरियाणा की मंडियों में 20 लाख से अधिक धान पहुंच चुका है और मंडियों में पर्याप्त प्रबंध नहीं होने के चलते वह सारा धान खुले आसमान के नीचे ही पड़ा है उन्होंने बताया कि जिला अंबाला की मंडियों में लगभग 4.50 लाख क्विंटल धान, जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों में 5.50 क्विंटल धान, जिला यमुनानगर की मंडियों में 2.25 क्विंटल धान, जिला कैथल की मंडियों में 2 लाख क्विंटल धान व जिला करनाल की मंडियों में 1.75 लाख क्विंटल धान आ चुका है। इसकी खरीद नही होने पर किसानों को मंडियों में परेशान होना पड़ेगा।
यह 5 मांगे नही मानी तो कल से होगा किसानों के हक में आंदोलन
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने आज शाम तक 5 मांगे नहीं मानी तो कल से किसानों के हक में कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर देगी।
1. धान व बाजरा की MSP पर सरकारी खरीद आज से ही शुरू की जाए।
2. धान, बाजरा व अन्य खरीफ फसलों के ‘खरीद मापदंड’ आज ही जारी किए जाएं तथा उनमें कोई संशोधन न हो।
3. MSP खत्म करने का भाजपाई षंडयंत्र बंद किया जाए।
4. भाजपा जजपा सरकार बेमौसमी बरसात से खराब हुयी फसल का तुरंत मुआवजा जारी करें
5 बेमौसमी बारिश तथा खरीद में देरी को देखते हुए धान और बाजरा खरीद में नमी की मात्रा में छूट दी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।