बुलन्दशहर में दि केरला स्टोरी टैक्स फ्री नहीं

Bulandshahr News
दि केरला स्टोरी की टिकट पर जी एस टी व एस जी एस टी नियमानुसार ही वसूल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के आदेश ताक पर रखकर वसूला जा रहा है टैक्स

  • शासन प्रशासन बना हुआ है अंजान

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश सरकार ने दि केरला स्टोरी 2023 को पूरे प्रदेश में ना केवल टैक्स फ्री कर दिया है बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ फिल्म का अवलोकन किया। इस फिल्म में केरल की महिलाओं का सोची समझी साजिश और रणनीति के तहत धर्मांतरण करवाने और उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए विवश करने की सच्ची घटना का स्पष्ट छायांकन किया गया है।

यह भी पढ़ें:– सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग

टैक्स फ्री करने का उद्देश्य यह होता है कि अधिक से अधिक लोगों तक फिल्म सस्ती दरों पर पहुंचे जिससे अधिक से अधिक लोग उसे देख सकें। बुलंदशहर में सन सिटी सिनेमा हाल (Cinema Halls) में फिल्म देखने गए लोगों का कहना है कि उनसे प्रति टिकट 180 रुपये ही वसूल किया गया है जबकि शासन द्वारा टैक्स फ्री कर दिये जाने पर टैक्स वसूल नहीं किया जाना चाहिए। सिनेमा प्रबंधक ने उनका पक्ष जानने का प्रयास करने पर फोन पर बताया कि उनके पास अभी तक कोई आदेश टैक्स फ्री करने का नहीं आया है टिकट पर जी एस टी व एस जी एस टी नियमानुसार ही वसूल किया जा रहा है जिसे फिल्म देखने वाले को टिकट पर अंकित किया जा रहा है।