जेल से निकलकर वैन में बैठते हुए बोला माफिया अतीक अहमद, कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रही है सरकार
- सुरक्षा के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने का सफर जारी
गुजरात (सच कहूँ न्यूज़)। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को साबरमती से प्रयागराज लाने का सफर जारी है। यूपी पुलिस अतीक अहमद को भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो हुई । और गुजरात से प्रयागराज का रूट काफी लंबा होने के कारण अतीक को यूपी में लाने में काफी समय लग सकता है। माना जा रहा है कि सोमवार की रात तक अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज लेकर आ सकती है।
यह भी पढ़ें:– चोरों के हौसले बुलंद, तीन दुकानों के टूटे ताले
अतीक को 28 मार्च की सुबह 11 बजे प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है
अतीक अहमद अगर सोमवार की रात तक प्रयागराज पहुंच जाता तो है तो कोर्ट में पेशी से पहले उसे नैनी जेल में रखा जा सकता है। उधर बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाने की तैयारी यूपी पुलिस कर रही है। अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाने का जो रूट है वह पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। इसके बारे में केवल यूपी के डीजीपी या फिर इस मिशन में लगे अफसरों को अतीक के अहमद के रूट की जानकारी है।
जेल से निकलते समय अतीक का लटका दिखा चेहरा
विधानसभा बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे वाले बयान के बाद से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। इसकी बानगी साबरमती जेल में देखने को भी मिली है। आमतौर पर माफिया अतीक अहमद जब भी यूपी पेशी पर आता था तो वह हमेशा मुस्कुराता रहता था। इतना ही नहीं अतीक कई बार हाथ हिलाकर मीडिया का भी अभिवादन करता नजर आ चुका है, लेकिन रविवार को जब यूपी पुलिस उसे प्रयागराज लाने के लिए पहुंची तो अतीक का चेहरा लटका और मुरझाया सा नजर आया । साबरमती जेल से निकलते समय अतीक अहमद ने यूपी पुलिस की ओर इशारा करते हुए कहा, ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। मुझे मारने के लिए कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल हो रहा है। अतीक की इस टिप्पणी से उसके चेहरे पर एनकाउंटर का डर साफ दिखाई दे रहा है।
साबरमती से प्रयागराज तक बनाए गए 18 स्पॉट
साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए निकल चुकी है। अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अतीक अहमद को प्रयागराज कब तक लाया जा सकेगा फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के 1218 किलोमीटर के इस सफर में करीब 18 स्पॉट बनाए गए हैं।
अतीक की सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मियों को 80 किलोमीटर परबदला जाएगा
प्रत्येक 80 किलोमीटर पर बनाए गए इस स्पॉट पर अतीक की सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मियों को बदला जाएगा। अतीक अहमद को यूपी किस रूट से लाया जाएगा? पुलिस की ओर से इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी गई है।
अतीक अहमद के यूपी वाले रूट को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के अनुसार अतीक को राजस्थान या फिर एमेपी के रास्ते यूपी लाया जा सकता है। संभावित रूट की बात करें तो उसे साबरमती के रास्ते, हिम्मत नगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झांसी, बांद के रास्ते प्रयागराज लाने की चर्चा है। हालांकि रास्ते में सुरक्षा के मद्देनजर यूपी पुलिस रूट में बदलाव भी कर सकती है।
अतीक को पुलिस की 40 सदस्यीय टीम गुजरात से यूपी ला रही है।
गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस और एसटीएफ की 40 सदस्यीय टीम गुजरात पहुंची और अतीक के साथ गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस हैं। अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस के काफिले में छह गाड़ियां शामिल है। इनमें दो वज्र वाहन भी हैं। अतीक अहमद को इन्हीं दो गाड़ियों में से किसी एक में रखा गया है। जिन-जिन रूटों से पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर निकलेगा उस जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस जवानों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। 40 पुलिसकर्मियों की टीम में से केवल पांच अफसरों के पास ही मोबाइल हैं जो चालू रखे गए हैं।
उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक को सजा होना तय
2005 में हुई विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद को इस बार सजा मिलना तय माना जा रहा है। 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी है। उमेश पाल ने 2007 में अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उमेश पाल ने इसमें पूर्व सांसद अतीक और उसके भाई अशरफ को आरोपी बनाया था। इसी केस की पैरवी से लौटते समय 24 फरवरी को उमेश पाल की घर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।