पाकिस्तानी संसद का संयुक्त सत्र वीरवार को

Pakistani parliament

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए वीरवार को संसद Pakistani parliament का संयुक्त सत्र बुलाया है और कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न कराने के वास्ते विपक्षी दलों से सहयोग भी मांगा है।

सरकार ने इसके साथ ही शुक्रवार से नयी राष्ट्रीय संसद का पहला नियमित सत्र बुलाया है , जिसमें वित्त मंत्री असद उमर शेष 10 महीनों के लिए नया बजट पेश करेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष असद कैसर ने सोमवार को यहां विभिन्न दलों के संसदीय सदस्यों की बैठक बुलायी थी। बैठक में सदस्यों को सरकार के एजेंडे के बारे में जानकारी दी गयी और इस संबंध में उनसे सहयोग मांगा।

संयुक्त सत्र से पहले कमेटी गठित होनी चाहिए

बहरहाल विपक्षी सदस्यों ने गत 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में गड़बड़ियों की जांच के लिए संसदीय समिति का गठन किये जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वह सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करना चाहती है तो उसे संयुक्त सत्र के आयोजन से पहले समिति गठित करनी चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।