सरकार के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य प्रवक्ता-पैनेलिस्टों का : सीपी जोशी

Rajasthan News
सरकार के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य प्रवक्ता-पैनेलिस्टों का : सीपी जोशी

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने प्रदेश प्रवक्ता और पैनेलिस्टों की बैठक में कहा कि भाजपा संगठन और सरकार के कार्यों को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य आप सभी ने बेहतरीन तौर पर किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन और पिछली कांग्रेस सरकार के 5 सालों के कार्यों तुलनात्मक विवरण लोकसभा चुनावों में प्रवक्ताओं ने मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया है। भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दिन-रात मेहनत के साथ जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। ऐसे में सभी की मेहनत के लिए धन्यवाद एवं आगे भी भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। Rajasthan News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवक्ताओं और पैनेलिस्टों का आत्मविश्वास प्रबल होना चाहिए। मीडिया डिबेट में भाजपा के प्रवक्ताओं को पुरजोर से अपनी बात रखनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि किसी भी तथ्यों को आंकड़ों के साथ पेश किया जाए, इससे प्रवक्ता का कद बढ़ेगा। भाजपा मीडिया टीम के मध्य बेहतर आपसी तालमेल होना चाहिए और कार्य को आपस में मिलजुल कर पूरा करने की भावना के साथ काम करना चाहिए। भाजपा सरकार की ओर से आमजन के हितों से जुड़ी कई योजनाओं जैसे बिजली-पानी पर कार्य किया जा रहा है।

इस भीषण गर्मी में बिजली व पानी की समस्याओं के निवारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी की समस्या का निवारण त्वरित होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता और पैनेलिस्ट डिबेट में किस विषय पर चर्चा कर रहे है और क्या संदेश देना है इसका सदैव ध्यान रखना चाहिए। Rajasthan News

राजस्थान के प्रवासी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी देशभर में अमिट छाप : भजनलाल शर्मा