Water Supply Issues: बैठक में छाया कॉलोनी में पानी न पहुंचने का मुद्दा

Hanumangarh News
Water Supply Issues: बैठक में छाया कॉलोनी में पानी न पहुंचने का मुद्दा

दो केएनजे को नगर परिषद में शामिल करने का भी विरोध

Water Supply Issue: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। दो केएनजे के वार्ड एक, चर्च कॉलोनी के वाशिंदों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में पिछले लम्बे समय से चली आ रही पानी की किल्लत का मुद्दा छाया रहा। इसके साथ ही कॉलोनीवासियों ने ग्राम पंचायत दो केएनजे को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध किया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि चर्च कॉलोनी में सर्दियों में भी पानी की किल्लत का संकट गहराया हुआ है। Hanumangarh News

करीब 12-13 सालों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। हर बार जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन देते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई जनप्रतिनिधि कॉलोनी की तरफ देखता तक नहीं। पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया। पानी की सुविधा न मिलने से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

समस्या का समाधान न होने के चलते कॉलोनी नहरों का बिना फिल्टर किया दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। नहरबंदी के समय हाहाकार मच जाता है। अब आगामी दिनों में भी बंदी ली जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत दो केएनजे को नगर परिषद में शामिल करने का भी विरोध करते हुए मांग की कि चर्च कॉलोनी में चली आ रही स्वच्छ पानी न पहुंचने की समस्या का समाधान किया जाए। Hanumangarh News

BJP District President: प्रमोद डेलू बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष