
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एनआईए ने इस प्रकरण में औपचारिक जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। Pahalgam attack News
Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार
एनआईए की टीमें बुधवार से ही घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करने में लगी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारी हमलावरों की रणनीति और उनके भागने के मार्गों की गहनता से जांच कर रहे हैं। बैसरन घाटी में घटित यह हमला कश्मीर के इतिहास में सबसे भयावह आतंकी घटनाओं में से एक माना जा रहा है। एनआईए की टीमें प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने इस त्रासदी को अपनी आंखों से देखा।
एनआईए के एक महानिरीक्षक (आईजी), एक उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नेतृत्व में यह जांच कार्य किया जा रहा है। टीमों का प्रयास है कि हमलावरों के प्रवेश और निकासी बिंदुओं का पता लगाया जा सके, ताकि यह समझा जा सके कि आतंकवादी किस मार्ग से आए और हमले के बाद कैसे फरार हुए। फोरेंसिक विशेषज्ञों और अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
इस गहन जांच का उद्देश्य इस जघन्य साजिश की परतें उजागर करना है, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। उल्लेखनीय है कि इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। इसके अतिरिक्त, भारत में निवास कर रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश भी जारी किया गया है। Pahalgam attack News
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया एक और सख्त फैसला!