नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने कहा है कि सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत रिजर्व बैंक ने घोटालेबाजों के 68 हजार करोड रुपए का कर्ज माफ करने संबंधी जो सूचना दी थी वह सही है या गलत, इस बारे में सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। (Randeep Singh Surjewala) कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को सरकार से पूछा कि यदि रिजर्व बैंक ने आरटीआई के तहत सही सूचना दी है तो उसको बताना चाहिए कि जो कर्जदार पैसा लौटाने के बजाय विदेश भागे हैं उनके कर्ज को किस आधार पर माफ किया गया।
उनका कहना था कि इस बारे में रिजर्व बैंक ने 24 अप्रैल को एक आरटीआई के तहत घोटालेबाजों की सूची दी है, सरकार को बताना चाहिए कि यह सूची गलत है या सही है। उन्होंने ट्वीट कर एक शायरी में सरकार से पूछा, ‘देश को भटकाने की बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को सत्य बताना चाहिए, क्योंकि यही राज धर्म की कसौटी है। हम आपको और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यही कहेंगे-‘तू इधर उधर की बात न कर,ए बता की काफिला क्यों लूटा, मुझे रहजनों से गिला नही,तेरी रहबरी का सवाल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।