बिजली खपत जुलाई के पहले 11 दिन में 1473 लाख यूनिट पहुंची, पिछले साल थी 986 यूनिट | Kaithal News
- 794 मेगावाट पहुंचा लोड
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में जुलाई में मानसून की बेरुखी का असर दिखने लगा है। इस माह में अब तक अनुमान के मुताबिक बहुत ही कम बारिश देखने को मिली है। मानसून की इस बेरुखी ने किसानो और बिजली निगम दोनों की चिन्ता को बढ़ा रखा है। जुलाई माह में अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री के बीच चल रहा है। धान के सीजन में बारिश न होने से खेतो में भी बिजली की खपत लगातार बढती जा रही है। गर्मी का मौसम होने के चलते और लगातार बढ़ रहे लोड के चलते बार बार तार टूट रहे और फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। इससे किसानो को धान लगाने में काफी परेशानी आ रही है। इसके साथ ही मौसम में उमस बढती जा रही है। उमस के चलते घरो में भी बिजली की खपत जुलाई माह में बहुत तेजी से बढ़ी है। जुलाई के पहले 11 दिन में ही बिजली खपत जिले में 1473 लाख यूनिट तक जा पहुंची है। पिछले साल इन दिनों में 986 लाख यूनिट खपत थी।
कैथल जिले में अगर बिजली लोड की बात करे तो 800 मेगावाट के करीब लोड पहुँच चूका है। महींने की शुरुआत में ये लोड 720 मेगावाट के करीब था जोकि 11 जुलाई तक 794 मेगावाट हो गया है। बिजली निगम के आला अधिकारियो की माने तो ये लोड अब अधिकतम चल रहा है। पिछले दिनों सांसद नवीन जिंदल के सामने भी मीटिंग के दौरान बिजली निगम के अधिकारियो ने यही बात कही थी कि 700 से 750 मेगावाट तक लोड चल रहा है और 800 मेगावाट होने पर लोड अपने अधिकतम आंकड़ो तक पहुँच जाएगा। Kaithal News
बिजली निगम ने खेतो में सप्लाई देने के लिए तीन समय निर्धारित किये हुए है जिनमे से दिन के 2 समय में 70 से 75 प्रतिशत सप्लाई दी जाती है और रात के समय में 25 से 30 प्रतिशत तक सप्लाई दी जाती है। सुबह 3 से 11 बजे और दोपहर 11 से शाम 7 बजे में ज्यादा जगह बिजली दी जा रही है ताकि किसी प्रकार की समस्या आने में उसको जल्दी ठीक किया जा सके। शाम 7 से सुबह 3 बजे मे कम जगहों पर बिजली सप्लाई दी जा रही है। वहीँ विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए टीमें भी गठित की हुई है जो लगातार फील्ड में रहकर बिजली चोरी पकड़ने का काम कर रही है।
किसान संदीप, राजेश, कृष्ण, लाभ, मंगू राम ने बताया कि इस बार मानसून की बारिश न होने के कारण किसानो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक सीजन में एक भी अच्छी बारिश नहीं हुई जिससे धरती की प्यास बुझ सके। बारिश का इंतजार किसानो के लिए लम्बा होता जा रहा है। किसानो ने कहा कि अभी तक उनका धान लगाना भी शेष है। दूसरी ओर बिजली की समस्या भी लगातार बनी हुई है। बार बार लाइन ब्रेकडाउन हो रही है जिससे किसानो को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही। खेतो में 8 घंटे लाइट मिलती है लेकिनं उसमें भी कई बार 4 से 5 बार कट लगते है।
मानसून में देरी की वजह से बिजली लोड और खपत बढ़ रही है। निगम की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आमजन को निर्बाधित बिजली दी जाये। लेकिन लोड बढ़ने से तार टूट जाते है तो कई बार समस्याए आ जाती है। अभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है जहाँ भी समस्या आती है कर्मचारी तुरंत प्रभाव से उसे ठीक करने का प्रयास करते है | बिजली लोड 794 मेगावाट और बिजली खपत जुलाई के पहले 11 दिन में 1473 लाख यूनिट तक जा पहुंची है। Kaithal News
सोमबीर भालोठिया, एसई , बिजली निगम कैथल।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!