मीन कुर्की का भाकियू करेगी विरोध

Indian Farmer Union

जींद (एजेंसी)। हरियाणा के जींद जिले के उचाना खुर्द गांव में 10 सितंबर को दी कॉ-आॅपरेटिव बैंक की ओर से की जाने वाले किसान की जमीन की कुर्की का भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) Indian Farmer Union विरोध करेगी।

भाकियू उचाना ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र श्योकंद ने बताया कि बैंक ने उचाना खुर्द के किसान रामकरण की जमीन की नीलामी के लिए बैंक ने नोटिस जारी किया है। किसान की जमीन को किसी सूरत में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा।

भाकियू किसानों के साथ वहां पहुंचेंगी जहां जमीन की नीलामी की प्रक्रिया बैंक कर्मचारी करेंगे। सरकार किसानों को राहत देने की बजाय किसानों की जमीन को कुर्क करके उनको बेईज्जत करने का काम कर रही है।

कभी बैंकों में किसानों की फोटो लगाते है तो कभी जमीन को कुर्क करने के लिए नोटिस भेजते है। बड़े-बड़े उद्योगपति जो बैंकों से कई हजार करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके है उनका तो कुछ नहीं करती जबकि किसानों को बार-बार नोटिस भेज तंग बैंक करता है। उद्योगपतियों के कर्ज माफ सरकार कर देती है लेकिन किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।