मनरेगा के तहत चल रही थी खुदाई, मिट्टी में दबने से 2 महिला मजदूरों की मौत

The incident of Kheda Khemawati village of Jind

जींद के गांव खेड़ा खेमावती की घटना

जींद(सच कहूँ न्यूज)। गांव खेड़ा खेमावती में रविवार को मनरेगा के तहत चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी में दब जाने से 2 महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हैं। इनमें से भी दो घायलों को हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर हालात का जायजा लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी ने मामले की जांच एडीसी को सौंपी है। मरने वाली महिला मजदूरों की पहचान गांव खेड़ा खेमावती की रहने वाली लगभग 65 वर्षीय चमेली और 28 साल की निशा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में मनरेगा के तहत पंचायती जमीन पर मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा है। रविवार को 27 मजदूर काम पर लगे थे। अचानक मिट्टी

खिसक जाने से यहां काम कर रहे 9 मजदूर उसके नीचे दब गए। आनन-फानन में मजदूरों को निकाले जाने की कोशिशें शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके सभी को निकाल लिया गया। इनमें से चमेली और निशा को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, वहीं बाकी 5 का स्थानीय स्तर पर ही उपचार चल रहा है। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जींद के डीसी आदित्य दहिया ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने मामले की जांच का जिम्मा एडीसी को सौंप दिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।